Vivo y12 review, price and specification in hindi वीवो y12 रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी

Vivo y12 review, price and  specification in hindi वीवो y12 रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी।



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका wonderful-tech ब्लॉग में। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं। vivo के एक धमाकेदार बजट स्मार्टफोन vivo y12 का रिव्यु हिंदी में। अगर आपका बजट  15000rs के आसपास है। और आप एक अच्छे स्मार्टफोन को तलाश रहे है,तो vivo y12 आपके लिए एक अच्छा option साबित हो सकता है। सबसे पहले बात करते हैं vivo y12 के बॉक्स एक्सेसरीज की। vivo y12 के बॉक्स में आपको vivo y12 handset, 10w charging adapter, एक usb चार्जिंग केबल, सिम अजेक्टर पिन तथा यूजर गाइड और वारंटी कार्ड मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको दो 3gb ram तथा 64 gb storage तथा 4gb ram तथा  32gb storage के दो variant मिलते हैं।
फ्लिपकार्ट पर इस समय  3gb ram तथा 64gb storage की कीमत 10990rs हैं। इस स्मार्टफोन कचलिये अब बात करते हैं, vivo y12 के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में।  

Vivo y12 design and display



वीवो y12 के design और display की बात करे तो vivo ने इस स्मार्टफोन को अच्छा लुक दिया है। vivo ने इस स्मार्टफोन में 6.35इंच,16.13 cm का बड़ा डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन waterdrop नौच डिस्प्ले  के साथ आता है जो इसे बहुत खूबसूरत लुक प्रदान करता है। waterdrop नौच में vivo ने सेल्फी कैमरा सेट किया है। फोन के बैक साइड को भी शानदार डिज़ाइन किया गया है।
फोन के ऊपरी हिस्से में dark तथा नीचे के हिस्से में लाइट color का combination बहुत शानदार लगता है। फोन में आपको तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिसके नीचे आपको led फ्लैश लाइट मिलजाती है। फोन के बैक पैनल में बीच मे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है।
फोन के right side में आपको पावर on/off key तथा उसके ऊपर volume keys दी गयी है। फोन के left side में आपको सिम ट्रे स्लॉट दिया गया है। जिसमे आप दो सिम तथा एक sd कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के बॉटम आपको स्पीकर, चार्जिंग पोर्ट तथा 3.5mm इयरफोन जैक तथा एक माइक्रोफोन दिया गया है।

Vivo y12 specification and feature

Software and proccessor

इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा software एंड proccessor मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको mediatek helio p22 octacore प्रॉसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन android 9pie ऑपरेटिंग सिस्टम  पर काम करता है। हैवी गेमिंग के लिए ये फोन सही नही है। हैवी गेमिंग में ये स्मार्टफोन हैंग हो सकता है। नार्मल फेसबुक ,वाट्सप तथा other app और काम के लिए ये फोन बढ़िया है। 

Camera

इस स्मार्टफोन में आपको सामान्य कैमरा परफॉरमेंस दी गयी है। इस स्मार्टफोन में आपको तीन रियर कैमरे दिये गए हैं। तथा waterdrop नोच में आपको 8मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 13मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर कैमरा तथा 2मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा तथा 8मेगापिक्सेल का थर्ड कैमरा दिया गया है। रोशनी में आप अच्छी फोटो ले सकते हैं। लेकिन low लाइट में आपको निराश होना पड़ सकता है।

Bettery and backup

इस स्मार्ट फोन में आपको अच्छा bettery backup मिल जाता है।
इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी bettery मिल जाती है। यह फ़ोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नही करता है।  इस स्मार्टफोन में आपको 10w का चार्जर मिल जाता है। इस स्मार्टफोन को आप नॉर्मल use 1.5 दिन तक का bettery backup मिलजाता है। लेकिन गेमिंग में आपको फोन को चार्ज करना पड़ेगा। 
  

Decision

इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा design तथा अच्छा bettery backup तथा अच्छा software तथा proccessor मिलता है। अगर आपको अच्छा डिज़ाइन और बैटरी बैकअप तथा अच्छा proccessor तथा software का स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो ये फोन आपको खरीदना चाहिए।

तो दोस्तो ये था vivo y12 का रिव्यु एंड स्पेसिफिकेशन। आपको ये रिव्यु कैसा लगा comment करके जरूर बताएं।












टिप्पणियाँ