Tecno spark 6 air review ,price and specification in hindi टेक्नो स्पार्क 6 एयर रिव्यु ,प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी।
Tecno spark 6 air review, price and specification in hindi. टेक्नो स्पार्क 6 एयर रिव्यु ,प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका wonderful-tech ब्लॉग में।
आज हम आपके लिए एक धमाकेदार बजट समार्टफोन का रिव्यु हिंदी में लेकर आये हैं। इस स्मार्टफोन का नाम है tecno spark 6 air
इस स्मार्टफोन में आपको इस बजट के अन्य स्मार्टफोन से बड़ा display तथा बड़ी bettery मिलजाती है। सबसे पहले बात करते हैं। tecno spark 6 air के बॉक्स एक्सेसरीज के बारे में। tecno spark 6 air के बॉक्स में आपको हैंडसेट, पावर एडेप्टर, चार्जिंग डेटा केबल, सिम एजेक्टर पिन, तथा बैक कवर , user गाइड तथा वारंटी कार्ड मिलता है। इस स्मार्ट फोन में आपको 2gb ram तथा 32gb storage तथा 3gb ram तथा 32gb storage के दो variant मिल जाते हैं। इस समय अमेज़न पर इस स्मार्टफोन के 3gb ram तथा 32gb storage वाले variant की कीमत 8499rs हैं। चलिये अब बात करते हैं इस स्मार्टफोन के design तथा specification के बारे में।
Design and display of tecno spark 6 air
इस स्मार्टफोन में आपको बड़ा display तथा बहुत आकर्षक design दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 7 इंच, 17.78cm का बड़ा display मिलता है ,जिसका resolution 1640*720 पिक्सेल है। इस स्मार्टफोन में आपको waterdrop डिस्प्ले दिया है, जिसमे सेल्फी कैमरा को सेट किया गया है। फोन के बैक पैनल में आपको ट्रिपल रियर कैमरा दिए गए हैं , जिसके बगल में आपको led फ्लैश लाइट दी गयी है। स्मार्टफोन के बैक पैनल के बीच मे आपको फिंगरप्रिंट से सेंसर दिया गया है जो बहुत फ़ास्ट काम करता है। इस स्मार्टफोन के राइट साइड में आपको power key तथा उसके ऊपर volume keys दी गयी हैं। इस फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट,
स्पीकर तथा 3.5mm का इयरफोन जैक दिया गया है।
Specification and features of tecno spark 6 air
Software and proccessor
इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा software एंड proccessor दिया गया है लेकिन ये फोन heavy gaming के लिए नही है। इस स्मार्टफोन में आपको mediatek helio A25 octacore प्रॉसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन android10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में आपको छोटे गेम्स खेलने में कोई problem नही होगी। तथा इस स्मार्टफोन में आपको social media तथा अन्य कार्यो में कोई प्रॉब्लम नही होगी।
Camera
इस स्मार्टफोन में आपको नार्मल कैमरा perfomance मिलती है। इस स्मार्टफोन में आपको तीन रियर कैमरा मिलते हैं। जिसमे प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है तथा अन्य दोनों कैमरा 2,2 मेगापिक्सेल के हैं। इस स्मार्टफोन में आपको 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है इस स्मार्टफोन में आपको low लाइट में सेल्फी लेने के लिए दो फ्लैश दिए गए हैं। जो कि इस स्मार्टफोन की एक अच्छी खूबी है।
Bettery and backup
इस स्मार्टफोन में आपको बहुत अच्छा bettery backup दिया गया है जो इस बजट के अन्य स्मार्टफोन से ज्यादा है। इस स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh की बड़ी bettery मिलती है। जो आपको बड़े आराम से नार्मल use में 2 दिन तक का bettery बैकअप मिलता है। इस स्मार्टफोन के साथ आपको 10w का चार्जर मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट नही मिलता है।
Decision
इस स्मार्टफोन में आपको बड़ा display तथा बड़ा bettery backup मिलता है। अगर आपको बड़े display के साथ बड़ा
Bettery backup भी चाहिए हो तो ये फोन आपके लिए एक
अच्छा फोन है। इसमे आपको दो color variant ब्लू तथा ब्लैक
के दो color ऑप्शन मिलजाते हैं।
तो दोस्तो ये था tecno spark 6 air का हिंदी रिव्यु। आपको ये स्मार्टफोन कैसा लगा comment करके जरूर बताएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें