Samsung Galaxy m11 review, price and specification in hindi सैमसंग गैलेक्सी m11 रिव्यु,प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी
Samsung galaxy m11 review, price and specification in hindi. सैमसंग गैलेक्सी m11 रिव्यु, प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन हिंदी।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका wonderful-tech ब्लॉग में आज
हम आपके लिए लेकर आए हैं। samsung के एक जबरदस्त स्मार्ट फोन samsung galaxy m11 का रिव्यु and स्पेसिफिकेशन वो भी हिंदी में। तो सबसे पहले बात करते है बॉक्स की। samsung galaxy m11 के बॉक्स में आपको samsung galaxy m11 handset, 15w fast चार्जर, type c usb केबल तथा warranty card ,सिम अजेक्टर मिलता है। इस स्मार्टफोन में दो variant 3gb ram तथा 32gb storage, 4gb ram तथा 64gb storage ऑप्शन मिलते हैं। amazon पर इस समय इसके 4,64 वैरिएंट की price 12999rs है। चलिये इसके design तथा specification के बारे में जानते हैं।
Samsung galaxy m11 Design and Display
सैमसंग गैलेक्सी एम11 का design बहुत ही शानदार है। इस स्मार्टफोन में आपको6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जिसका रेसोलुशन 720*1520 है। इस फोन में right side में पंचहोल display दिया गया है ,जिसमें फ्रंट कैमरा सेट किया गया है। जो कि फोन को बहुत ही आकर्षक लुक देता है। इस फोन के back में आपको राइट में आपको तीन रियर कैमरा मिलते हैं, जिसके बगल में led फ्लैश लाइट दी गयी है। फोन के backside में बीच मे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। जो कि बहुत अच्छे से चलता है। फोन के right side में पावर button और उसके ऊपर volume बटन मिलते हैं। फोन के left side में सिम ट्रे स्लॉट दिया गया है, जिसमें आप दो सिम तथा एक sd card लगा सकते हैं। फोन के बॉटम में आपको type c charging port तथा स्पीकर और एक माइक्रोफोन मिलता है। तथा top में आपको 3.5mm जैक दिया गया है।
Samsung galaxy m11 specification
Software and proccessor
Samsung galaxy m11 के software तथा proccessor की बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको अच्छा software तथा proccessor मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको qualcomm snapdragon 450 octacore proccessor मिलता है। तथा यह फोन android 10 operating system पर आधारित है। इस फोन में आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। लेकिन heavy गेमिंग में आपको problem फेस करनी पड़ सकती है। नार्मल use में फोन आपको कोई दिक्कत नही देगा।
Camera
इस स्मार्ट फोन में आपको सामान्य कैमरा परफॉर्मेन्स मिलती है। इस फोन में आपको 8मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है जो कि पंच होल में सेट है। फ्रंट कैमरा का अपर्चर f/2.0है। इस स्मार्ट फोन में आपको 13मेगापिक्सेल(f/1.8) का प्राइमरी रियर कैमरा तथा 5मेगापिक्सेल (f/2.2)सेकंडरी तथा 2मेगापिक्सेल(f/2.4) के तीन रियर कैमरे मिलते है।
Battery and backup
इस स्मार्टफोन में आपको शानदार bettery backup मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की दमदार bettery मिलती है।फोन को आप सामान्य use में लगभग 1.5 दिन तक चला सकते हैं।
लेकिन अगर आप गेम्स खेलते हैं तो आपको फोन को दिन में चार्ज करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस फोन के साथ आपको 15w का fast charger मिलता है।
Dicision
अगर आपको अच्छा सॉफ्टवेयर और प्रॉसेसर तथा अच्छी bettery बैकअप में स्मार्टफोन चाहिए तो ये फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन है इस फोन में आपको तीन black ,blue ,violet color option मिल जाते है।
तो दोस्तो ये था samsung galaxy m11 का हिंदी रिव्यु। आपको ये रिव्यु कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें