Redmi note 9pro review, specification and price in hindi रेडमी नोट 9 प्रो रिव्यु ,स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस इन हिंदी।

Redmi note 9pro review,specification and price in  hindi रेडमी नोट 9 प्रो रिव्यु , स्पेसिफिकेशन एंड प्राइस इन हिंदी।



नमस्कार, दोस्तों स्वागत है आपका wonderful-tech ब्लॉग में ।
आज हम आपके लिए लेकर आये है redmi note 9pro smartphone का review हिंदी में। सबसे पहले बात करते हैं,
Redmi note 9pro के बॉक्स की ,तो redmi note 9pro के बॉक्स में आपको handset, 18w fast charger, वारंटी card
U.S.B चार्जिंग केबल सिम अजेक्टर पिन मिलती है। xiaomi ने इस स्मार्टफोन को 4gb ram तथा 64gb storage तथा 6gb ram
और128gb storage के दो variant में उतारा है। इस समय amazon पर इसके 4gb ram वाले वैरिएंट का price 13999 rs है, तथा 6gb ram वाले वैरिएंट की कीमत 16999rs है। चलिये बात करते हैं इस स्मार्टफोन के feature और specification के बारे में

Design and Display



Redmi note 9pro में आपको 6.67इंच का बड़ा display मिलता है, जिसका resolution 2400*1080 है तथा आस्पेक्ट रेश्यो 20:9
है। इस स्मार्टफोन का design बहुत ही आकर्षक है। कंपनी ने इस फोन  में पंच होल display दिया है, जिसमे कंपनी ने फ्रंट कैमरा को सेट किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के backside में बीच मे चार रियर कैमरा दिए हैं। जिसके नीचे led फ्लैशलाइट दी गयी है। कंपनी ने फोन के rightside में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। जो कि पावर बटन के साथ सेट किया गया है। पावर बटन के ऊपर volume keys दी गयी हैं। फोन के right साइड में सिम ट्रे स्लॉट दिया गया है जिसमे आप दो सिम तथा एक sd कार्ड के लिए स्पेस दिया गया है। फोन के bottom में चार्जिंग पिन ,स्पीकर तथा इयरफोन जैक दिया गया है।
इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Redmi note 9pro specification and features

Software and proccessor

अगर बात करे करे इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर तथा प्रॉसेसर की तो,
इस फोन में आपको अच्छा प्रॉसेसर तथा सॉफ्टवेयर दिया गया है।
इस फोन में आपको snapdragon 720G octacore proccessor दिया गया है तथा यह फोन android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।  अगर आप गेमिंग के लिए स्मार्टफोन देख रहे है, तो ये फोन आपको अच्छा गेमिंग अनुभव दे सकता है।

Redmi note 9pro camera

अगर बात करे इस फोन के कैमरा परफॉर्मेन्स की तो इस स्मार्टफोन में आपको अच्छी कैमरा परफॉर्मेन्स मिल जाती है। इस फोन में आपको 16मेगापिक्सेल का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलता है, तथा 48मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा तथा 8मेगापिक्सेल का सेकेंडरी रियर कैमरा और 5मेगापिक्सेल तथा 2मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे मिलते हैं।

Redmi note 9pro battery and backup

रेडमी नोट 8 में आपको बढ़िया बैटरी backup मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 5020 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो बड़े आराम से नार्मल use में  एक दिन से ज्यादा चला सकते हैं। यह स्मार्ट फोन fastcharging सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में आपको 18w का fastcharger मिलता है। इस स्मार्ट फोन में आपको टाइप सी पोर्ट भी मिल जाता है।

Dicision 

अगर आपको बढ़िया बैटरी परफॉर्मेन्स, अच्छी गेमिंग परफॉर्मेन्स , अच्छी  कैमरा परफॉर्मेन्स, तथा अच्छा सॉफ्टवेयर तथा प्रोसेसर का स्मार्टफोन चाहिए तो आपको यह फोन खरीदना चाहिए। इस फोन में आपको शानदार design भी मिलजाती है।




टिप्पणियाँ